नवांशहर में दो बसों के शीशे तोड़े, आग लगाने की कोशिश

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 9:56 PM (IST)

नवांशहर। थाना सदर के अन्तर्गत पड़ते गांव लंगडोया के नजदीक कुछ शरारती तत्वों की एक टोली ने पंजाब रोड़वेज बटाला डिपो की दो बसों की तोड़ फोड़ कर के सभी शीशे तोड़ दिए। बस सवारियो को नीचे उतार कर बस को आग लगाने की कोशिश की। कल शाम गांव सनावां के पास बस और मोटरसाईकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गए थी। पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर के उस नौजवान का शव सिविल हॉस्पिटल नवांशहर में पोस्टमार्टम करवाने के लिए रखा था। मृतक के रिश्तेदारों ने गुस्से में आकर नवांशहर से चंडीगढ़ रोड पर बस को रोक कर तोड़फोड़ की पुलिस ने बस ड्राइवर के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरु कर दी।

नवांशहर के गाँव सनावां के नजदीक एक मोटरसाइकिल बस के चपेट में आ गया उर मोके पर ही उस नौजवान की मौत हो गयी। पुलिस ने शिकायत पर बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर के आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। उक्त नौजवान का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया। वही जहाँ आज उक्त शव का पोस्टमार्टम करवाना था तो मृतक के परिजनों ने पुलिस को यह कह कर पोस्टमार्टम के लिए टाल दिया कि हमारा रिश्तेदार विदेश से आना है उसके आने के उपरांत पोस्टमार्टम करवाना है। मृतक के रिश्तेदार जब वापस अपने गांव जाने लगे तो बीच में करीब 25 नौजवान ने मिलकर जीटीरोड पर ही बस को रोककर सवारी को नीचे उतार कर बस के सभी शीशे तोड़ डाले। जिस बस से एक्सीडेंट हुआ था उसे भी बीच सड़क पर जम कर तोड़ फोड़ की ,इतना अहि नहीं इस बस को आग के हवाले करने की कोशिश भी की परन्तु नहीं कर पाए। पुलिस ने इस घटना की जाँच शुरू कर दी है।
इस सम्बन्ध में जाँच अधिकारी बलदेव राज से बात की तो उन्होंने कहा कि जिसने इस तरह की घटनाओ को अंजाम दिया है। उन दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा।