प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिया स्वास्थ्य का संदेश

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 9:28 PM (IST)

राजसमंद। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, उदयपुर एवं गंगानगर द्वारा भीम ब्लॉक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (वात्सल्य) पर चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय थानेटा में बालिका एवं बालक वर्ग की दौड प्रतियोगिता कब्बडी ,रंगोली प्रतियोगिता तथा संगोष्ठी का आयोजन कर खेल के माध्यम से स्वस्थ रहने का दिया गया।


इस अवसर पर उपस्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय थानेटा के प्रधानाचार्य राधेश्याम टांक, सरपंच कंकु देवी एवं ईश्वर सिह की अध्यक्षता में प्रतियोगिताए आयोजित की गई। शाररिक शिक्षक दौड़ प्रतियोगिता में बालिका इन्द्रा कुमारी, रेखा कुमारी, डाली कुमारी तथा बालक बर्ग में दिगम्बर सिंह, चेतन सिंह, नरेन्द्र सिंह ने प्रथम, द्वितिय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार रंगोली में ममता जसोदा, गीता ने प्रथम द्वितिय तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। कब्बडी प्रतियोगिता में कक्षा 12 की टीम विजेता रही ।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी,उदयपुर रामेश्वर लाल मीना ने बताया कि प्रचार अभियान का मुख्य कार्यक्रम, नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर तथा पुरूस्कार वितरण समारोह 20 अक्टुबर को पंचायत समिति भीम की थानेटा पंचायत में आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि मगरा विकास वोर्ड अध्यक्ष एवं भीम विधायक हरी सिंह रावत होंगे।