हरियाणा में होगा नेशनल यूथ फेस्टिवल 2016

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 9:05 PM (IST)

चंडीगढ़। राष्ट्रीय युवा खेल उत्सव के लिए हरियाणा का चुना जाना राज्य के लिए गौरव की बात है। खेल उत्सव के लिए हरियाणा को मेजबानी सौंप कर केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्रालय ने हरियाणा पर भरोसा जाहिर किया है। पंचकूला में होने वाले समारोह को लेकर केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार को चिठ्ठी लिख दी है। जिसके बाद जहां खेल एवं युवा मंत्रालय ने इसे रोहतक में करवाने की मंजूरी मांगी है। तो हरियाणा के खेल मंत्री ने इसे पंचकूला या कुरुक्षेत्र में कराने की ही मांग की है। हालांकि हरियाणा में पहले भी नेशनल यूथ फेस्टिवल हुए हैं। लेकिन इस बार 21वें यूथ फेस्टिवल को लेकर जगह पर पेंच फंसा हुआ है। इस बार 21वें फेस्टिवल का जिम्मा हरियाणा को मिला है। पिछले वर्ष ये फेस्टिवल रायपुर में हुआ था। केंद्रीय मंत्रालय की शर्तों के तहत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक के शहरों में इसे कराए जाने का प्रावधान है। इसी को लेकर पंचकूला का चयन किया गया है। आपको बता दें कि इस बार 12 से 16 जनवरी तक 5 दिवसीय यूथ फेस्टिवल का आयोजन होना है। जिसकी थीम स्वामी विवेकानंद की विचारधारा को रखा गया है। चूंकि हरियाणा इस दौरान प्रदेश की गोल्डन जुबली मना रहा होगा। ऐसे में इस उत्सव का थीम प्रदेश की स्वर्ण जयंती से जुड़ा भी हो सकता है। यूथ फेस्टिवल में पिछले साल की तरह इस बार भी एडवेंटचर स्पोर्ट्स और युवा पार्लियामेंट का भी आयोजन होगा।