वरुण गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र को सौगात, 28 घरों का वितरण,19 सड़कों का लोकार्पण किया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 9:01 PM (IST)

सुल्तानपुर। भाजापा सांसद वरुण गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के दौरे पर रहे। अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर सांसद वरुण गांधी ने कई योजनाओं का शुभारंभ और लोकर्पण किया। वरुण गांधी ने गरीबों को अपनी सैलरी से बनवाए 28 घरों की चाभी सौंपी और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 19 सड़कों का लोकार्पण किया। अपना महत्वाकांक्षी योजना में वरुण गांधी ने जिन 28 मकानों की चाबियां गरीबों को सौंपी उनमें 7 मकान भदैया ब्लॉक में, मोतिगर पुर ब्लॉक में 5 मकान और लम्भुआ ब्लॉक में 4 सांसद आवास शामिल हैं। आवास की चाभी देते हुए वरुण गांधी ने कहा कि गरीबों की दुआएं सबसे बड़ी कमाई है। आज मैं उन्हीं दुआओं को कमाने आया हूं। अपने इस महत्वाकांक्षी योजना में वरुण गांधी ने दलित और अल्पसंख्यक परिवारों को भी शामिल किया है। आज के कार्यक्रम में वरुण गांधी ने कोई राजनितिक बात नहीं कही। सिर्फ किसानों दलितों और गरीबी की बात की। वरुण गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने किसानों के कर्ज माफ कराये। पूरे प्रदेश में 3662 किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाई। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि हम नागरिक क्रांति लाना चाहते हैं। वरुण गांधी का लक्ष्य अगले ढाई सालों में प्रदेश के सबसे पिछड़े पंद्रह जिलों में ऐसे दो हजार परिवारों को छत मुहैया कराने है।