गुलाबी नगर का स्थापना दिवस, गोविंद के दरबार में बजे घुंघरू

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 8:12 PM (IST)

जयपुर। गुलाबी नगर की स्थापना दिवस के अवसर पर एक माह तक चलने वाले समारोह का मंगलवार को मोतीडूंगरी गणेशजी के मंदिर में पूजा अर्चना एवं आमंत्रण देने के साथ शुभारम्भ हुआ। इसके बाद गंगापोल पर गणेश पूजन एवं गोविन्द देवजी के मंदिर में कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पर पूजा अर्चना
मोतीडूंगरी गणेश जी के मंदिर में गणेश वंदना कर खुशहाली की कामना की गई। महापौर निर्मल नाहटा, नगर पर्यटन विकास सांस्कृतिक एवं जन कल्याण समिति की अध्यक्ष कुसुम यादव और विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाश समिति के अध्यक्ष चन्द्र भाटिया ने पूजा अर्चना की।
महापौर नाहटा ने कहा कि शहर के 289वें स्थापना दिवस के अवसर पर जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर एक माह तक जयपुर समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समारोह में शहर की स्थानीय प्रतिभाएं एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेंगे तथा अपनी.अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।



गंगापोल पर गणेश पूजन
गणेश गंगापोल पर सुबह गणेश जी का पूजन किया। सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष कुसुम यादव ने गणेशजी का पूजन कर खुशहाली की कामना की।

गोविंददेवजी में कथक नृत्य की प्रस्तुति
महोत्सव के तहत शहर के आराध्य देव गोविंद के दरबार में जयपुर कथक केन्द्र की बालिकाओं ने कथक नृत्य की प्रस्तुति श्री कृष्ण वंदना से प्रारम्भ की। इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने तालियां बजाकर कलाकारों को हौसला बढ़ाया। लगभग चालीस मिनट तक चले कथक नृत्य के कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियों में लोगों को भाव -विभोर कर दिया। कार्यक्रम के बाद उपस्थित कलाकारों का सम्मान कर प्रसाद एवं गोविन्ददेव जी की दुप्ट्ठा भेंट की।