प्रतापगढ़ में दो समुदाय के बीच तनाव, मौके पर SP और DM

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 8:10 PM (IST)

प्रतापगढ। जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र के कटेहटी गांव से लगा सिलोखर हनुमानगढी गांव अमेठी कोतवाली के अंतर्गत आता है। दोनों समुदाय के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा है। विवाद की वजह की बावत लोगों का कहना है कि भैंसना के दूसरे समुदाय के लोग हनुमानगढी से प्रतापगढ़ जाने वाली एक प्राइवेट बस से प्रतिदिन दूध बेचने प्रतापगढ़ जाते हैं।
उसी बस से इलाके से दर्जन भर छात्राऐं भी विद्यालय जाती है। दूसरे समुदाय के लोग छात्राओं के साथ बदसलूकी करते हैं जिसे लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। सिलोखर हनुमानगढी के लोगों ने तीन महीने से हनुमानगढी बाजार से दूध लादना बंद करा दिया है। जिसके कारण दोनों समुदायों में तनी तना का माहौल है।

कई दिनों से दूसरे समुदाय के लोग फिर से हनुमानगढी से बस पर दूध लादना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर बीती शाम सिलोखर गांव के आर्मी के जवान अजय सिंह से भैंसना के एक व्यक्ति से विवाद हो गया। जब विवाद की जानकारी भैंसना के लोगों को हुई तो दर्जनों लोग लाठी डंडे एवं असलहे से लैश होकर सिलोखर हनुमानगढी गांव पहुंचें और अजय सिंह तथा उनके भाई वीरेंद्र सिंह को मारकर घायल कर दिया।
साथ ही कई राउंड गोलियां हवा में दागी गई। जानकारी होने पर पहुची सांगीपुर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा और तीन हमलावरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आज सुबह सिलोखर गावं के कुछ लोगों ने भैंसना गांव के मो बान का ट्रैक्टर उस समय आग के हवाले कर दिया जब वह सिलोखर गांव के बगल से जुताई के लिए जा रहा था।

ट्रैक्टर फूंकने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में हमला करने के लिए सिलोखर गांव की ओर चल पड़े इतने में जानकारी होने पर कई गांव के हिंदू समुदाय के लोग भी लाठी डंडे से लैश होकर निकल पड़े। रास्ते मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शाहबरी के उदयभान व सूर्यभान पुत्रगण दुर्गाबक्स सिंह पर भैंसना गांव के पास हमला बोल दिया। साथ ही उनकी बाइक तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दी।
घटना की जानकारी होने पर सांगीपुर पुलिस के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी जिससे बड़ी घटना टल गयी। मौके पर डीएम एसपी प्रतापगढ़ और दोजिले की सीमा का मामला होने के कारण अमेठी के डीएम एसपी भी पुलिस बल के साथ पहुंच गये। गांव में पीएसी भी मुस्तैद है। डीआईजी व कमिश्नर फैजाबाद भी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। फिलहाल क्षेत्र में माहौल असामान्य है। यदी समय पर प्रशासन सख्त रुख न अख्तियार करता तो बड़ी घटना होना तय।