रक्तदान से बढ़ कर कोई दान नहीं है

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 7:17 PM (IST)

धौलपुर । जिले के बसेड़ी उप खंड में अपना घर सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय अग्रवाल सेवा सदन पर आयोजित रक्तदान शिविर में डॉ. एम के शर्मा ने कहा कि रक्तदान से बढ़ कर कोई दान नहीं है ,और आपके रक्त से असहाय एवं बेसहारो की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि 18 से 60 वर्ष के स्वस्थ व्यक्ति कों एक वर्ष में दो बार रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता ओर बीमारियों से बचा जा सकता है ,ओर शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान शिविर में समिति के सदस्यों सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र गोयल ने रक्तदान करने वाले लोगो का आभार व्यक्त किया।