किराया नहीं दिया तो प्रशासन ने मेला स्थल पर लगा दिया ताला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 6:41 PM (IST)

भरतपुर। प्रतिवर्ष दशहरा के समय लगने वाली लोगों के आकर्षण की केंद्र श्री जसवंत प्रदर्शनी मंगलवार को मेला स्थल के किराया विवाद की भेंट चढ़ गई। मेला समापन के दिन मेला अवधि 5 दिन बढ़ाए जाने की मांग व्यापारियों द्वारा मेला स्थल का किराया नहीं दिए जाने के कारण निरस्त कर दी गई और मेला 15 अक्टूबर से ही समाप्त घोषित कर दिया गया।

यूं तो पिछले दो-तीन दिन से मेले में लगी दुकानों, झूलों के किराये को लेकर व्यापारियों व जिला प्रशासन व मेला कमेटी के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। व्यापारी वर्ग जहां मेले को जारी रखना चाहता था, वहीं प्रशासन मेले की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर मेला स्थल का किराया लेना चाहता था। इस पर दोनों पक्ष एकराय नहीं हो पा रहे थे। इसे लेकर व्यापारियों ने व्यापार महासंघ व डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र से भी गुहार लगाई कि उनको मेला अवधि बढ़ाने के किराये से छूट दिलाई जाए।

सोमवार शाम मेला स्थल का किराया न देने के चलते इसके परिणाम में मेला ग्राउंड की बिजली व्यवस्था ठप कर दी गई, जिसका व्यापारियों ने जमकर विरोध किया। रात होने के चलते स्थिति न बिगड़े इसलिए रात को तो बिजली बहाल कर दी गई, लेकिन मला स्थल के किराये को लेकर बात नहीं बनी। प्रशासन किराया लेकर ही मेले को आगे बढ़ाने की बात कहता रहा।

दो दिन तक रही उहापोह की स्थिति के बाद आखिर प्रशासन ने मंगलवार को मेला ग्राउंड के सभी दरवाजों पर ताला व मेला समाप्ति के बैनर लगाकर व्यापारियों को संदेश दे दिया गया कि मेला समाप्त किया जाता है। इससे व्यापारी वर्ग में निराशा छा गई। मेला अधिकारी ने बताया कि व्यापारियों के द्वारा बढ़ाई गई मेला अवधि का किराया जमा न कराने के चलते यह फैसला लिया गया है। व्यापारियों से आग्रह किया जा रहा है कि वे मेला स्थल से हट जाएं।