फील्डिंग कोच ने इसलिए लिया इन 4 भारतीयों का नाम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 5:44 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज हराने के बाद पांच मैच की सीरीज का पहला वनडे भी जीत लिया है। धर्मशाला में खेले गए इस वनडे में भारत को छह विकेट से जीत मिली थी। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ फील्डर्स के भी अहम योगदान के चलते इन दिनों भारत के प्रदर्शन में काफी सुधार हो रहा है। भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर. श्रीधर ने मंगलवार को यहां ‘बहु विशेषज्ञ’ क्षेत्ररक्षकों को तैयार करने पर जोर दिया।

श्रीधर ने 20 अक्टूबर को फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के अभ्यास सत्र से पहले विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की चपलता और चुस्ती की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि हमारे कुछ तेज गेंदबाज अच्छे एथलीट भी हैं। उमेश यादव निश्चित तौर पर शानदार क्रिकेटर हैं और बहुत अच्छा थ्रो करते हैं।

मोहम्मद शमी भी बहुत अच्छे एथलीट हैं। श्रीधर ने कहा कि हमारे लिए यह अच्छी बात है कि हमारे कुछ तेज गेंदबाज बहुत अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं और उमेश बेजोड़ है। अभ्यास के दौरान कैच और क्षेत्ररक्षण का जमकर अभ्यास करते हैं। उमेश उन खिलाडिय़ों में शामिल हैं। जहां तक तेज गेंदबाजों का सवाल है तो वे नए मानदंड स्थापित कर रहे हैं।

भारतीय तेज गेंदबाजों में कपिल देव बेहतरीन क्षेत्ररक्षक थे जो मैदान में किसी भी स्थान पर फील्डिंग कर लेते थे लेकिन श्रीधर ने कहा कि वर्तमान टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनकी तरह क्षेत्ररक्षण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कपिल देव निसंदेह बेहतरीन क्षेत्ररक्षक थे लेकिन इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनकी तरह ही अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं। मेरे दिमाग में अभी अगर कोई दो नाम आते हैं तो वे जडेजा और विराट के हैं। वे बेहद सटीक थ्रो करते हैं।

रैना भारतीय टीम से जुड़े, खेलने पर संशय

नई दिल्ली। मध्य क्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना वायरल बुखार से उबरकर भारतीय टीम से जुड़ गए हैं लेकिन उनके दूसरे वनडे मैच में खेलने को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर ने आज यहां बताया कि उनकी फिटनेस की स्थिति के बारे में मीडिया विज्ञप्ति से अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जहां तक रैना की बात है तो वे टीम से जुड़ गए हैं और उनकी फिटनेस के बारे में आपको मीडिया विज्ञप्ति के जरिये बता दिया जाएगा। रैना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की थी लेकिन उत्तर प्रदेश का यह बल्लेबाज उसके बाद वायरल से पीडि़त हो गया जिसके कारण धर्मशाला में पहले वनडे में नहीं खेल पाया।