तीन तलाक मामले को लेकर घमासान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 5:27 PM (IST)

मेवात। देश में तीन तलाक को लेकर हो रही चर्चा के बीच मंगलवार को जिले के मौलानाओं ने बैठक की और मामले में विरोधी तेवर दिखाए। इन्होंने साफ तौर पर कहा कि धर्म में सरकार या किसी भी दूसरी एजेंसी की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये मामला मुस्लिम धर्म से जुड़ा है। जिसका हर मर्द को हक है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को समानता का अधिकार से दूर रखा है। उन्होंने मेवात की महिलाओं की तीन तलाक और हलाला पर राय को भी राय को भेजने की बात कही। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के मामले को लेकर पहुंची दो महिलाओं के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश में महिलाओं को समान अधिकार देने की बात कही थी। जिसके बाद लाॅ कमीशन की ओर से मुस्लिम औरतों को एकतरफा दिए जा रहे तीन तलाक को लेकर रायशुमारी कराई जा रही है। जिसके बाद समाज इसे सुप्रीम कोर्ट तक भी रखेगा।