चोरों ने चुराया मासूमों का निवाला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 4:35 PM (IST)

सुल्तानपुर। जनपद में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि आम जनता तो खौफ में जी रही है पुलिस भी चोरों से खौफ खा रही है। चोरों ने घरों के अलावा अब स्कूलों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला अखंड नगर ब्लॉक के बनगंवाडीह प्राथमिक विद्यालय का है। जहां विद्यालय में चोरों ने ताला तोड़कर आनाज और बर्तन चुरा लिए। सुबह जब स्कूल के प्रिंसिपल पहुंचे तो ताला टूटा और सामान गायब पाया। जिसके बाद उन्होने इसकी सूचना पुलिस और बीइओ सतीश कुमार सिंह को दी। लेकिन सूचना देने के बावजूद देर से पहुंची पुलिस ने एफआईआर तक नहीं दर्ज किया। वहीं स्कूल में आनाज और बर्तन चोरी हो जाने से आज विद्यालय में नौनिहलों के लिए भोजन नहीं बनाया जा सका। चोरी होने से पढ़ाई भी बाधित रही। छात्रों के अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं होने वाली है। ऐसे में इस तरह की घटनाएं उन्हें और ज्यादा परेशानी में डाल रही हैं। मामले को लेकर जब खास खबर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होने फोन उठाना ही जरूरी नहीं समझा। ऐसे में जनपद की कानून व्यवस्था और अधिकारियों का रवैया साफ समझ में आता है।