जब कुछ देर के लिए हाईवे हो गया टोल फ्री, SEE PHOTOS

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 4:26 PM (IST)

राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की तरफ से ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे जेवर टोल को कुछ पल के लिए फ्री कर दिया गया।यमुना एक्सप्रेस वे पर सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पार्टी अध्यक्ष मौजूद रहे ।कुछ माँगों को लेकर ये धरना सांकेतिक तौर पर था जिसके बाद सभी कार्यकर्त्ता टोल पर पहुच कर सभी गाड़ियो को फ्री पास करा दिया गया।दरसअल यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही थी जिसके कारण जिन किसानो की जमीन पर ये एक्सप्रेसवे बना है उनके लिए भी टोल देना पड़ता है जबकि एक्सप्रेस वे को बनाने से पहले कहा गया था कि किसानों से ली गई जमीन के बदले में किसानों को मुआवजा दिया जायेगा।

परिवार के एक सदस्य को नौकरी और आबादी क्षेत्र में प्लाट दिया जायेगा और यमुना एक्सप्रैस वे के बराबर में सर्विस लेन दी जायेगी।

इन सभी वादों को लेकर ही किसानों ने अपनी जमीन सरकार को दी थी लेकिन किसानों को इन सभी माँगों में से एक भी मांग पूरी नहीं हुई।

जिसके बाद किसानों की तरफ से राष्ट्रीय लोक दल ने आज सांकेतिक धरना और उसके बाद 2 घंटे के लिए टोल फ्री कराया।

काफी लंबे समय तक चले इस धरना प्रदर्शन के समय पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

हालांकि पुलिस के लोग जबरन टोल फ्री लरवाने को लेकर मूक दर्शक की तरह खड़े रहे ।

आरएलडी ने इस बार जेपी के लोगो को चेतावनी के तौर पर बताया है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आगे भी उग्र प्रदर्शन होंगे और टोल हमेशा के लिए फ्री करवाया जायेगा।