गन्ने के भाव बढ़ानें की मांग

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 4:34 PM (IST)

यमुनानगर। गन्ने के लिए प्रसिद्ध यमुनानगर ही अब गन्ने को लेकर विवाद प्रारंभ हारे गया है। अभी गन्ने की कटाई भी शुरू नहीं हुई कि किसानों ने शुगर मिल को भी अल्टीमेटम देना शुरू कर दिया है। मंगलवार को यमुनानगर की नई आनाज मंडी में किसानों ने एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद करते हुए कहा कि मार्केट में चीनी का रेट 40 रू से भी अधिक हो गया है। ऐसे में गन्ने का भाव में कोई भी बढोतरी नहीं हुई है और अब भारतीय किसान यूनियन ने गन्ने के भाव में बढोतरी करते हुए गन्ने के रेट को 400 रू तक देने की बात कही है। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एक मीटिंग के दौरान यह साफ कर दिया है कि अगर गन्ने के रेट में सरकार ने बढोतरी नहीं की तो आने वाले समय में हरियाणा की एक भी मिल चलने नही दी जाएगी।