बीज वितरण को लेकर किसानों का हंगामा, कालाबाजारी का आरोप

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 3:12 PM (IST)

करौली। हिण्डौन सिटी एवं नादौती तहसील के सैकड़ों किसानों ने चना बीज वितरण को लेकर मंगलवार सुबह जमकर हंगामा किया। किसानों ने बीज के कट्टों की कमी पर कृषि विभाग अधिकारियों पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया। हंगामे के कारण क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों ने पुलिस एवं प्रशासन को सूचित किया। जिसके बाद नायब तहसीलदार जब्बार खान मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे किसानों की समस्याएं सुनी। इस मामले में नादौती तहसील के किसान मुकेश गुर्जर का कहना है कि सरकारी खरीद में चना बीज के कट्टों की कीमत तीन हजार रुपए है। जबकि कालाबाजारी कर इसे 4 से 5 हजार रुपए में बेचा जा रहा है। क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रबंधक अवतार मीना ने बताया कि 12 अक्टूबर को 129.90 क्विंटल चना-बीज की खरीद हुई थी। लगातार दो दिन से नियम अनुरूप किसानों को वितरण किया जा रहा है। नायब तहसीलदार जब्बार खान के नेतृत्व में किसानों की समिति बनाई गई और गोदाम का ताला खुलवाकर स्टॉक में बचे कट्टों की गिनती कराई गई।