डिंगरहेड़ी डबल मर्डर केस की सीबीआई करेगी जांच

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 2:22 PM (IST)

गुरुग्राम/ तावडू। साइबर सिटी के नजदीक स्थित तावडू में हुए डिंगरहेड़ी डबल मर्डर, गैंगरेप, लूट मामले की जांच सीबीआई करेगी । इस के लिए सीबीआई की टीम इसी सप्ताह मेवात आ सकती है। टीम ने तावडू जिले के वकीलों से इस केस के बारे में बातचीत भी की है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार तक सीबीआई की टीम मेवात पहुंच जाएगी। सीबीआई की जांच से अधिकारियों की मुश्किल बढ़ सकती है, जिन पर मामले कोताही बरतने के आरोप लग रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने में तो अभी कुछ समय लग सकता है। गौरतलब है कि डिंगरहेड़ी गांव में गत 24 अगस्त की रात्रि कुंडली -पलवल -एक्सप्रेस वे से सटे इलाके में बदमाश ने दंपति को पीट -पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। उसी परिवार की दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप भी किया गया। इसके बाद डिंगरहेड़ी मामले में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मु यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जो मांगे सी एम के सामने रखी। उन सभी को मान लिया गया।