शिशु वार्ड में धूल के गुबार, संक्रमण का खतरा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 11:58 AM (IST)

झालावाड़। हीराकुंवर बा जनाना चिकित्सालय के द्वितीय तल स्थित शिशु रोग विभाग के समक्ष चल रहे टाइल्स लगाने के कार्य के चलते यहां भर्ती नवजातों को परेशानी हो रही है। सुबह से लेकर दोपहर शाम तक यहां धूल उड़ती रहती है। धूल के गुबार शिशु वार्ड में भी उडऩे से शिशुओं को परेशानी हो रही है। उधर, शिशु रोग विभाग के एक ब्लॉक में भी इन टॉइल्स को लगाने के चलते यहां भी दिन में शोर व धूल बनी रहती है। इसके चलते संक्रमण का अंदेशा भी बना रहता है। शिशु रोग विभाग के वार्ड में धूल की परत जमी होने से यहां दिनभर परिजनों को परेशानी होती है। वहीं चादर व तकियों व धूल की परत जम जाती है। इस बारे में अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजन नंदा ने कहा कि जनाना चिकित्सालय के द्वितीय तल पर बने शिशु रोग वार्ड के समीप टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है। ऐसे में धूल उडऩा स्वाभाविक है। अब प्लास्टिक की शीट वार्ड के प्रवेश द्वार पर लगाई जाएगी। इससे धूल वार्डों में नहीं जाए।