स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में रेहड़ी में लेटकर अस्पताल पहुंची प्रसूता

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 11:07 AM (IST)

अंबाला। देर रात कैंट सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के लोकसेवा और तत्परता के दावों की हवा निकल गई। पीडि़त संतराम के अनुसार उसकी गर्भवती पत्नी माला देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो उसने घर पर एंबुलेंस बुलाने के लिए रात करीब 11 बजे 102 पर फोन किया। लेकिन 102 के कंट्रोल रूम में फोन उठाने वाले ऑपरेटर का जवाब मिला कि फिलहाल अस्पताल में एंबुलेंस ही नहीं है। पत्नी दर्द से करार रही थी। संतराम ने अपनी मां और भाई को साथ लेकर पत्नी को रेहड़ी में लेटाया ओर रेहड़ी के पैडल मारते हुए सिविल अस्पताल पहुंचा। यहां उसे अस्पताल प्रांगण में खड़ी हुई तीन एंबुलेंस जब दिखाई दी तो वह कुछ समझ नहीं सका। गौरतलब है अंबाला कैंट राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का क्षेत्र है। मीडिया को देखकर अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ बाहर आया और तुरंत गर्भवती माला देवी को रेहड़ी से उतारकर डिलीवरी रूम में ले गए।