म्यांमार सीमा चौकी पर हुए हमले में 30 हमलावर ढेर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016, 08:30 AM (IST)

ने पी तॉ। म्यांमार के पश्चिमी राज्य रखीने में हुए झडपों में 30 हमलावर समेत दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं 12 लोगों को पकडा गया है। यह जानकारी उप गृहमंत्री जनरल आंग सोय ने सोमवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्री के हवाले से बताया कि झड़प में सरकारी सैन्य दस्ते के पांच सैनिक मारे गए। इसके बाद मुंगटाव में तीन सीमा चौकियों पर नौ अक्टूबर को हमला किया गया था। तीन सीमा चौकियों में मुंगटाव के कईकानपई, राथेदाउंग में कोटांकौक और नागाखुया कार्यालय शामिल है। राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, अका मूल मुजाहिद्दीन को हमले के लिए दोषी ठहरया गया है, जिसका नेतृत्व हविस्तोहार के द्वारा किया गया। यह संगठन रोहिंग्या एकजुटता संगठन (आरएसओ) के आतंकवादी समूह के साथ जुड़ा हुआ है।


प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमले पूर्व आयोजित होते थे, जिसे विदेशी आतंकवादी समूहों द्वारा आर्थिक रूप से समर्थन दिया जाता था। जानकारी के अनुसार, हमलों में मुंगटाव के रहने वाले चरमपंथी शामिल थे, जिसका उद्देश्य मुंगटाव और बूथी को अधिकार में लेना था, जिसे व्यक्तिगत लिंक के माध्यम से मध्य पूर्व के देशों से वित्तीय सहायता दी जाती थी।