भुवनेश्वर:अस्पताल के आईसीयू में भीषण आग, 24 मरे, पीएम ने ली जानकारी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 11:56 PM (IST)

भुवनेश्वर। सोमवार को ओडिशा के भुवनेश्वर शहर के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड सम हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से 24 लोगों की मौत की सूचना है। 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। ज्यादातर मरीजों की मौत दम घुटने की वजह से हुई। इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से फोन पर बात की।


24 दमकल की गाडिय़ों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने अस्पताल कर्मचारियों की मदद से अस्पताल में भर्ती बाकी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस भयावह आग में करीब 30 लोग झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आईसीयू वार्ड में आग लगने की वजह से भी मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है।

इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से फोन पर बात की। नड्डा ने पूरी घटना के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी। पीएम मोदी ने सभी घायलों को तुरंत दिल्ली के एम्स में लाने के लिए कहा है। साथ ही पीएम ने ट्वीट कर घटना पर गहरा दुख जताया है।

चश्मीदों के मुताबिक आग सबसे पहले अस्पताल की पहली मंजिल पर लगी, जिसके बाद देखते ही देखते तेजी से फैल गई। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के बाद अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

इस बीच जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। आखिर आईसीयू वार्ड में ये आग कैसे लगी। आग की खबर लगते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है। हालांकि अब हालात काबू में है।