कैसा हो आज का छात्र, छात्रों ने ही रखे विचार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 10:56 PM (IST)

बठिंडा। मालवा काॅलेज बठिंडा की ओर से विश्व छात्र दिवस पर आज के छात्र विषय को लेकर लेख मुकाबले करवाए गए। इस मौके पर काॅलेज प्रिंसीपल एन के गोसाईं ने कहा कि आज छात्रों में मुकाबले का युग है। शिक्षा के बिना आदमी अपने आपको अधूरा महसूस करता है। उन्होंने कहा कि दिवंगत राष्ट्रपति डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से हमें शिक्षा लेनी चाहिए। इस अवसर पर करवाए लेख मुकाबलों में स्वर्णदीप कौर प्रथम, राजदीप कौर दूसरे स्थान पर व सपना और पन्नु तीसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान विभाग प्रमुख रूपिन्द्र कौर संधू और सहायक प्रोफेसर हरविंदर सिंह ने पूरा सहयोग दिया।