एसबीबीजे ने किया ग्राहकों से संवाद, बताई कार्य प्रणाली

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 9:44 PM (IST)

जयपुर। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की ओर सोमवार को एक निजी होटल में ग्राहकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन एस.बी.बी.जे. के मूल बैंक भारतीय स्टेट बैंक के साथ हो रहे विलय के बाद दोनों बैंकों की संगठित कार्य प्रणाली के संबंध में ग्राहकों को बताई गई।
बैठक को भारतीय स्टेट बैंक के प्रबन्ध निदेषक, कोरपोरेट बैंकिग समूह, बी. श्रीराम तथा एस.बी.बी.जे. के प्रबन्ध निदेशक ज्योति घोष उपस्थित थे। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबन्ध निदेशकों जे.पकीरीसामी, मंजू अग्रवाल, डा.एम.एस.शास्त्री, एस.बी.बी.जे. के मुख्य महाप्रबन्धक तथा भारतीय स्टेट बैंक व एस.बी.बी.जे. के अन्य उच्च कार्यपालक मौजूद रहे। बैठक में एस.बी.बी.जे. के ग्राहकों तथा राजस्थान के व्यापार संगठन के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। बैठक ने ग्राहकों को राजस्थान के प्रमुख बैंक एस.बी.बी.जे. का प्रत्येक भारतीय के बैंकर भारतीय स्टेट बैंक के साथ होने वाले विलय के पश्चात् सृजित नए सामूहिक संगठन से उनकी अपेक्षाओं को व्यक्त करने हेतु एक मंच उपलब्ध करवाया।