छोटी सी लापरवाही और हो रहा हर महीने लाखों का नुकसान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 8:44 PM (IST)

चंडीगढ़। पीजीआई प्रशासन की छोटी सी लापरवाही के चलते अस्पताल प्रशासन को हर महीने लाखों का नुकसान हो रहा है। जानकारी के मुताबिक पीजीआई अस्पताल में कई दुकानें खाली पड़ी है और उन्हें किराए पर देने के लिए अस्पताल प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। इससे अस्पताल को लाखों का नुकसान तो हो ही रहा है। वहीं दुकानों की कमी के चलते मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें कई दुकानें दो दो साल से खाली है। जबकि इनका मासिक किराया ही लाखों में था। वहीं दुकानें खाली होने से मरीजों को सामान के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। दूसरी ओर कई दुकानें तो ऐसी भी हैं। जिनका मासिक किराया 40 लाख से 70 लाख के बीच मासिक है। यानी यदि अस्पताल प्रशासन इन दुकानों को किराए पर चलाए तो अस्पताल प्रशासन को करोड़ों की मासिक आय हो सकती है। साथ ही मरीजों को भी इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा।