अपराधी चला रहे थाने, पुलिस भी नहीं महफूज: सतीश मिश्र

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 8:43 PM (IST)

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानून का नहीं सत्ताधारी पार्टी के गुण्डों का राज है। जिससे आम जनता तो दूर पुलिस ही महफूज नहीं है। जो अपराधी बसपा शासन में डर के कारण भागे-भागे घूम रहे थे। वह आज थानों में हुकूमत चला रहे हैं। यह कहना है बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा का।
घाटमपुर के कुश्मांडा देवी मैदान परिसर में सोमवार को बीएसपी का भाईचारा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सतीशचन्द्र मिश्र ने भाग लिया। मिश्र ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी विज्ञापनों के जरिए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बता रही जो अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए किया जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि अपराधी ही थाना चला रहे है जिससे अपराध लगातार बढ़ रहा है और पुलिस अपना काम नहीं कर पा रही है।

अपराधियों को सरकार का सरंरक्षण प्राप्त है जिससे पुलिस भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने मथुरा में एसपीए प्रतापगढ़ में सीओ व नोएडा में एसओ की हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में पहली बार हुआ है जब किसी सरकार के कार्यकाल में 100 से अधिक पुलिस वाले मारे गए हों।
उन्होंने कहा कि डकैती,अपहरण,फिरौती,लूट,हत्या,बलात्कार जैसी घटनाओं से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए है और अपराधी थाना में बैठकर दलाली कर रहें है। सपा परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि परिवार के लिए तीन हजार करोड़ से अधिक लागत का इटावा में स्वीमिंग पुल बनवाया गया अब उसमें नहाएगा कौन।

उन्होंने कहा कि मिश्र ने कहा कि भाजपा में बाह्मणों का सम्मान नहीं है, डॉ मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिश्ठ नेताओं को तरहीज नहीं दी जा रही है। आगे कहा कि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाह्मण विरोधी है। उन्होंने घाटमपुर सुरक्षित सीट पर बाह्मणों को चेताया कि आपका सम्मान बहुजन समाज पार्टी ही बचा सकती है। ऐसे में किसी के बहकावे में न आए और बसपा की ही अगली सरकार बनने जा रही है।