मामी फेस्टिवल में पाक फिल्म पर रोक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 8:17 PM (IST)

नई दिल्ली। पाक कलाकारों के विरोध का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब 18वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में पाकिस्तानी क्लासिक फिल्म जागो हुआ सवेरा नहीं दिखाने का फैसला किया है। मुंबई में यह फेस्टिवल 20 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

पहले इस फिल्म फेस्टिवल में पाकिस्तानी फिल्म जागो हुआ सवेरा को शामिल किया गया था। लेकिन एक स्थानीय एनजीओ संघर्ष ने फिल्म के प्रदर्शन पर विरोध जताया और इसके प्रदर्शन को रोकने को कहा है। इसके बाद फिल्म फेस्टिवल में इस पाकिस्तानी फिल्म को नहीं दिखाये जाने का फैसला लिया गया है।

संघर्ष एनजीओ ने फेस्टिवल के आयोजकों पर राष्ट्रवादी भावनाओं के संग खिलवाड करने का आरोप लगाया था। मामी फेस्टिवल में इस फिल्म को रिस्टोर्ड क्लासिक वर्ग में दिखाया जाना था। 1958 में बनी यह फिल्म जागो हुआ सवेरा को 1960 के ऑस्कर अवार्ड में सर्वेश्रेष्ठ विदेशी भाषा वर्ग श्रेणी में नामांकित किया गया था। इस फिल्म में बांग्लादेश के मछुआरों की कहानी कही गई है।