राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी शुरू

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 7:41 PM (IST)

उदयपुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं शिक्षा विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में छठी राज्य स्तरीय इन्स्पायर अवार्ड प्रदर्शनी प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को महापौर चंद्रसिंह कोठारी के मुख्यातिथ्य में उदयपुर के उमरड़ा स्थित सनराईज इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ।इस अवसर पर महापौर कोठारी ने प्रतिभागियों से पूर्ण उत्साह, उमंग व लगन के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए सकारात्मक प्रयास करने की आवश्यकता बताई।


समारोह के अध्यक्ष महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.उमाशंकर शर्मा ने बाल वैज्ञानिक विद्यार्थियों को विज्ञान अनुसंधान तथा टेक्नोलॉजी ज्ञान अभिवृद्धि के लिए प्रेरित किया। राजमल दक ने बताया कि प्रदर्शनी में राजस्थान के 125 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपने वैज्ञानिक ज्ञान व अनुसंधान को प्रदर्शित करने के लिए प्रभावशाली मॉडल व प्रोजेक्ट प्रदर्शन किए हैं। राज्य स्तर पर इनमें से चयनित मॉडलों को राष्ट्र स्तर पर भेजा जाएगा ।

प्रदर्शनी में प्रदर्शित प्रमुख मॉडल व प्रोजेक्ट
ओजोन परत का संरक्षण, बायोगैस संयंत्र, स्वच्छ भारत अभियान, कृषि एवं खाद्य सुरक्षा, सोलर सिटी, हरित गृह, फेक्ट्री एग्जास्ट क्लीनर, प्रदूषण संरक्षण, भार वितरण यंत्र, बाढ़ सूचक यंत्र, बहुउद्देश्यीय भट्टी, रेन वाटर हॉरवेस्टिंग सिस्टम, गणितीय मॉडल सहित प्रभावी तथा समाजोपयोगी प्रोजेक्ट व मॉडलों का नन्हें बालकों द्वारा अभिव्यक्ति सहित प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपने वैज्ञानिक ज्ञान की अभिवृद्धि की।