लाडले के खिलाफ कैसे कार्रवाई करे भाजपा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 7:48 PM (IST)

फतेहाबाद। सीपीएम सीमा त्रिखा ने सोमवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक ली और 18 मामलों में से 8 मामलों का मौके पर ही निस्तारण भी कर दिया। साथ ही सीपीएम ने दरियापुर के आंगनबाड़ी केंद्र में कीड़ों से भरा खाना परोसने के मुद्दे पर निगरानी कमेटी को जांच का जिम्मा भी सौंप दिया। मीडिया से बातचीत में सीपीएस ने दीपेंद्र हुड्डा के सीएम पर आए विवादित बयान को बचाकाना बताते हुए कहा कि उन्हें परिवार से ऐसे ही संस्कार मिले हैं। उसमें वे कुछ नहीं कह सकती। भाजपा की ओर से कार्रवाई किए जाने के सवाल पर वे बोली कि दीपेंद्र लाडले हैं। ऐसे में उनकी ओर से लाडले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। वही सांसद राजकुमार सैनी पर स्याही फेंकने के मामले को उन्होंने निंदनीय बताया।