खुले में शौच मुक्त करने की दिशा में हो काम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 7:34 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने विभागीय अधिकारियों और नगरपालिकाओं को निर्देश दिए हैं कि वे शहरों को खुले में शौच मुक्त बनाने की दिशा में सुनियोजित तरीके से कदम उठाएं। वे सोमवार को अधिकारियों के साथ निकाय संस्थाओं के आयुक्त, कार्यकारी अधिकारी, सचिवों के साथ विडियो काॅन्फ्रेसिंग कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निगम परिषद और पालिकाओं को खुले में शौच मुक्त बनाने की प्रक्रिया में तेजी से काम करें। उन्होंने करनाल आयुक्त को स्मार्ट सिटी के तीसरे राउंड के लिए अपना प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देष दिए। ताकि 31 मार्च 2017 से पूर्व बेहतर प्रपोजल बनाकर भेजा जा सके। साथ ही सभी शहरों में कचरा निस्तारण के लिए बेहतर प्रोजेक्ट बनाने के भी निर्देश दिए।