हरियाणा में दीवाले मेले होंगे आकर्षण का केंद्र

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 7:31 PM (IST)

चंडीगढ़। रोशनी के त्यौहार दीवाली को धूमधाम से मनाने की दिशा में हरियाणा पर्यटन पहली बार तीन पर्यटन परिसरों में 21 से 24 अक्टूबर तक दीवाली मेले का आयोजन करेगा। पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि ये दीवाली मेले ओएसिस पर्यटन परिसर, करनालय बडखल पर्यटन परिसर, फरीदाबाद और मैना पर्यटन परिसर, रोहतक में आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से नई पहल की गई हैं और नियमित तौर पर फूड फेस्टिवल आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब पर्यटन परिसरों में दिवाली मेला आयोजित किया जाएगा। जो पर्यटकों को मंनोरजन का सुनहरे अवसर प्रदान करेंगे।