नोएडा और सैयदराजा में पकड़े गए नक्सलियों ने उड़ाई पुलिस की नींद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 6:40 PM (IST)

मिर्जापुर। देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में नक्सली पकडे जाने के बाद चंदौली में दबोचे गए नक्सली ने पुलिस अधिकारियों की नींद उडा दी है। पिछले कुछ सालों से नक्सली वारदातें न के बराबर हुई। इसलिए पुलिस प्रशासन यह मान कर चल रहा था कि नक्सलियों का अस्तित्व सिमट गया है। मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की पुलिस चैन की बंशी बजा रही थी लेकिन दो घटनाओं ने पुलिस के आला अधिकारियों की बेचैनी बढ़ा दी है। शायद यही वजह रहा कि जिले के चुनार स्थित सीमेंट फैक्ट्री सभागार में नक्सल प्रभावित जिलों मिर्जापुर, सोनभद्र व चंदौली जिले के पुलिस अधिकारियों की संयुक्‍त बैठक हुई। बैठक में चंदौली के सैयदराजा और नोएडा में असलहा समेत नक्सली के पकड़े जाने पर पुलिस की पेशानी पर बल कुछ ज्यादा ही दिखा। तीनों के जिलों के अधिकारियों यूपी की आगमी विधानसभा चुनाव के मद्देजनर प्रदेश के समीपवर्ती जंगलों में कामिग तेज करने पर जोर दिया। यही नहीं सूचनाओं के आदान-प्रदान करने पर जोर दिया गया। हालांकि पिछले सालों से सोनभद्र, चंदौली में नक्सली गतिविधियों की आहट न के बराबर रही। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल आपरेशन अरविंद मिश्र, सोनभद्र पीएसी के उप सेनानायक पवन कुमार समेत चंदौली के एडीशनल एसपी, सीओ नक्सल आपरेशन,चुनार मुकेश उत्तम, सीओ लालगंज सभी जिलों के नक्सल प्रभावित कोतवाल और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।