फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से हुई लूट का पर्दाफाश

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 6:06 PM (IST)

हनुमानगढ़। चंदूरवाली कैंचियां के पास 13 अक्टूबर को दिनदहाड़े निजी फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से हुई 2 लाख रुपए की लूट मामले का टिब्बी पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया। मामले में पुलिस ने सिरसा निवासी राजदीप उर्फ राजवीर उर्फ छिंद्र सिंह बाजीगर निवासी ओटू हैड, हाल वार्ड 8 टिब्बी व मनोज उर्फ विनोद सोनी निवासी डबवाली हाल पुराना डेरा बेगू सिरसा को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से वारदात में प्रयुक्त बिना नम्बर की बाइक जब्त कर ली गई है। इस सम्बन्ध में सोमवार को टिब्बी पुलिस थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला बिश्नोई व टिब्बी थानाधिकारी ईश्वरानंद ने दोनों की गिरफ्तारी सार्वजनिक की। एएसपी बिश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपितो को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा लूट की राशि, वारदात में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी की जाएगी। गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को चंदूरवाली कैंचियां में मीटिंग कर टिब्बी की ओर निजी फाइनेंस कंपनी कर्मचारी राम सिंह यादव से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर धक्का देकर रुपये से भरा बैग, 6 मोबाइल, जीपीआरएस, टेबलेट लेकर घग्घर नदी पुल से नहर की पटरी से इंदिरा गांधी नहर की तरफ फरार हो गये थे।