लाल बत्ती दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 6:08 PM (IST)

मेरठ। लाल बत्ती दिलाने का झासा देकर मेरठ के एक व्यक्ति से 15 लाख रूपए ठगने का एक मामला सामने आया है। पीडि़त व्यक्ति ने सोमवार को एसएसपी जेण् रविन्द्र गौड से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा अपने रूपए वापस दिलाने की मांग उठाई। पीडि़त ने एसएसपी को बताया कि आरोपी व्यक्ति द्वारा उसे लखनऊ में मुख्यमंत्री के एक रिश्तेदार से भी मिलाया था।

मामला यूपी के मेरठ जिले का है जहां माधवपुरम् निवासी शहजाद नाम के एक व्यक्ति ने सोमवार को एसएसपी से मिलते हुए अपने साथ लालबत्ती दिलाने के नाम पर हुई ठगी की जानकारी दी। शहजाद ने बताया कि नवाब कुरैशी पुत्र शहाबुद्दीन कुरेशी निवासी सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ ने उसे लालबत्ती दिलाने के नाम पर लखनऊ निवासी डाक्टर राम सेवक यादव बतौर मुख्यमंत्री के बुआ का लडका लखनऊ मुख्यमंत्री आवास के पास वीवीआईपी गेस्ट हाउस में मुलाकात कराई।
इसके साथ ही उसे 5.6 दिन वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही अपने साथ रखा। शहजाद ने बताया कि उक्त दोनों ने उसे लालबत्ती दिलाने के नाम तीस लाख रुपए की मांग कीए जिस पर शहजाद ने दस लाख रूपए कैश उनको तुरंत दे दिया बाकी पैसा लालबत्ती दिलाने के बाद 2 दिन के अंदर देने की बात तय हुई।

शहाजद के अनुसार उसके बाद लगातार उसको लखनऊ गेस्ट हाउस में बुलाते रहे और कुछ दिन बाद उनसे 5 लाख रूपए और ले लिए परंतु 5 माह होने के उपरांत भी उसे लालबत्ती नही मिली। जब शहजाद को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उसने अपने पैसे वापस मांगे जिस पर नवाब ने उसे रूपये दिलाने से इंकार कर दिया तथा उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। शहजाद ने एसएसपी से मांग उठाई की उसके साथ ठगी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाये तथा उसके 15 लाख रूपये वापस दिलाये जाये।