आतंक,NSG पर भारत को ब्राजील का साथ

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 5:39 PM (IST)

पणजी। एनएसजी में भारत की दावेदारी को ब्राजील ने समर्थन दिया है। सोमवार को गोवा में भारत और ब्राजील द्वारा द्विपक्षीय वार्ता के बाद जारी किए गए संयुक्त बयान में ब्राजील ने एनएसजी में भारत की सदस्यता का समर्थन करने के साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी भारत का साथ देने की बात कही है। इस मौके पर बोलते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमेर ने कहा कि ब्राजील एनएसजी में भारत के शामिल होने का समर्थन करता है।
वैश्विक मंचों पर आतंकवाद का मुद्दा लगातार उठाने की कोशिश कर रहे भारत को उस समय भी बड़ी कामयाबी मिली जब राष्ट्रपति तेमेर ने कहा कि आतंकवाद से लडऩे के भारत के प्रयासों को लेकर भी ब्राजील भारत के साथ है। ब्राजील की ओर से मिले ये दोनों आश्वासन भारत के लिए काफी अहमियत रखते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘एनएसजी सदस्यता को लेकर भारत की इच्छाओं को समझने के लिए हम ब्राजील का धन्यवाद करते हैं।’ आतंकवाद पर ब्राजील से मिले साथ पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आतंकवाद से लडऩे की कोशिशों में भारत की कोशिशों का समर्थन करने पर हम ब्राजील का धन्यवाद करते हैं। हम इस बात को लेकर एकमत हैं कि पूरी दुनिया को बिना किसी भेदभाव के साथ मिलकर आतंकवाद से लडऩा होगा।’

इससे पहले राष्ट्रपति टेमेर का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा कि ब्राजील भारत का काफी महत्वपूर्ण आर्थिक साझेदार है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने और व्यापार बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा की। ड्रग रेग्युलेशन, कृषि अनुसंधान और साइबर सुरक्षा को लेकर भी दोनों देशों ने सहयोग के नए अवसर शुरू करने पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील की कंपनियों को भारत में आकर कारोबार करने और निवेश करने का आमंत्रण दिया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट कर बताया, ‘गोवा में तीसरे दिन एक और द्विपक्षीय बैठक। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमेर का स्वागत किया।’ टेमेर यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जो रविवार को संपन्न हो गया। ब्रिक्स में पांच देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं। पीएम मोदी द्वारा ब्रिक्स नेताओं के साथ आयोजित द्विपक्षीय वार्ताओं का यह अंतिम चरण था।