अब जनता जानेगी तस्करी के तरीके

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 4:58 PM (IST)

अमृतसर। अटारी बॉर्डर पर कस्टम की नई बनी गैलरी का आज शुभारंभ। इस गैलरी में सब दर्शाया गया है की तस्कर पहले कैसे तस्करी करते थे और अब कैसे तस्करी करते है । कस्टम चीफ कमिश्नर (नार्थ जोन ) मनोरंजन के विर्क के मुताबिक तस्कर अब कोका कोला की कैन में भरकर ट्रेन के नीचे छिपा कर ड्रग्स भेज रहे है । तस्कर काफी हाई टेक तरीके से तस्करी करना चाहते है लेकिन कस्टम के अधिकारी हमेशा उनकी उन कोशिशों को नाकाम करते है उनका कहना है की टेक्नॉलजी की जरूरत है और वो भारत में बहुत जल्द आएगी।