शहर में हो रहे लूट पर लूट,पुलिस की हीलाहवाली,चोर मना रहे दिवाली

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 4:45 PM (IST)

कानपुर । नए एसएसपी के तल्ख तेवर के बाद भी पुलिस अपने काम में हीलाहवाली कर रही है, जिसके चलते शातिर चोर सक्रिय है और शहर में ताबड़तोड़ चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देकर लोगों के घरों को खाली कर अपनी दीवाली बेहतर मनाने की जुगत में लगे है। शहर में बढ़ी लूटपाट, चोरी की वारदातों को रोकने के लिए एसएसपी ने सोमवार को क्राइम मीटिंग बुलाई। बता दें कि दीवाली का त्योहार नजदीक आ गया है, इसको मद्देनजर रखते हुए नवांगतुक एसएसपी हरिनारायण सिंह ने शहर में होने वाली चोरी व लूट को रोकने के लिए चेकिंग के साथ गश्ती बढ़ाने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए। वहीं एसएसपी खुद सड़कों पर थानेदारों के साथ निकले लेकिन पुलिस की लचर कार्यशैली के बाद शातिर चोर बड़े आसानी से घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे देते है। जिसकी बानगी रविवार को चकेरी निवासी डा. रवि पटेल के घर 22 लाख की चोरी, काकादेव में तीन लाख व नौबस्ता में मैनेजर के घर ढाई लाख की चोरी के साथ गोविन्दनगर में महिलाओं से दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरे चेनस्नेचिंग, लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।

शहर में हुई ताबड़तोड़ चोरी लूट की घटनाओं के बाद एसएसपी श्री सिंह ने सोमवार को क्षेत्राधिकारी के साथ थानाप्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग बुलाई है। एसएसपी का कहना है कि शहर में हो रही चोरी लूट की घटनाओं को किसी भी तरह से रोके, इसके लिए वाहन चेकिंग और रात की गश्ती बढ़ाये।

चौराहों पर खड़ी मिले डायल 100

एसएसपी श्री सिंह ने बताया कि जो पुलिसकर्मी रात की गश्त न करके तंग गालियों में कार खड़ी करके आराम करते है। उनकी जांच सीओ रैंक के अधिकारी करे जो भी डायल 100 की कार खड़ी मिलती है तो उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाये। डायल 100 पुलिसकर्मी गश्त करते हुए चौराहों पर खड़े मिले।