LOC पर पाक ने 12 जगहों पर तैनात किए स्नाइपर कमांडो

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 4:34 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक की मार खा चुका पाकिस्तान लगातार सीमा पर तनाव बढ़ाने वाले कदम उठा रहा है। पाक फौज ने रावलपिंडी से स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (एसएसजी) को बुलाकर एलओसी पर तैनात किया है। एलओसी पर 12 जगहों पर एसएसजी को तैनात किया गया है, जो स्नाइपर एक्सपर्ट हैं।
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद सुदीश कुमार को स्नाइपर ने ही अपनी गोली का निशाना बनाया था। सुदीश कुमार 6 राजपूत रेजीमेंट के जवान थे। राजौरी से लगी नियंत्रण रेखा के तारकुंडी इलाके में पाकिस्तानी फायरिंग में वह शहीद हुए सुदीश उत्तर प्रदेश के संभल के रहने वाले थे। यह पहली बार है जब पाक स्नाइपर्स ने भारतीय जवान को इस तरह से निशाना बनाया है।

बता दें कि 29 सिंतबर को उरी आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया था। इस ऑपरेशन में सेना ने 50 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया था और इस दौरान पाकिस्तान के पांच सैनिक भी मारे गए थे। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान नापाक हरकतों पर उतर आया है। वह लगातार सीमा पर घुसपैठ और संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है। सर्जिकल हमले के बाद से पाकिस्तान की ओर से अब तक 25 से ज्यादा बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा चुका है।

हालांकि पाकिस्तान लगातार सर्जिकल स्ट्राइक की बात को गलत करार दे चुका है। भारतीय मीडिया की तरफ से दिए गए सबूतों के बावजूद पाक सेना ने भी ऐसी किसी कार्रवाई से लगातार इनकार किया है। लेकिन एलओसी पर पाक सेना की सरगर्मी पीओके में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर उसकी बौखलाहट को साफ बयां कर रही है।