देसी उपाय बालों में रूसी से छुटकारा पाएं

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अक्टूबर 2017, 2:46 PM (IST)

बालों की समस्या जैसे उनकी बनावट का पतला होना, रूखा होना, समय से पहले सफेद होना या टूटना, रूसी और पपडी जमना आदि अस्वस्थ स्कैल्प के संकेत हैं। क्या आपको इनमें से कोई समस्या है। अगर है तो सबसे पहले अपने स्कैल्प को पहचानें।


घरेलू उपचार भी कारगर है, अगर आप चाहें, तो इसे भी सकती हेँ। एक कप नारियल के दूध में 1 बडा चम्मच ऑलिव ऑइल मिलकर फेंटें और बालों की जडों में लगाएं। तीन मिनट के बाद हर्बल शैंपू से बालों को धो लें। हेयर मूज और स्टाइलिंग जैसे ऑप्शन भी आप आजमा सकती हैं।

दो कप पानी में 5 चम्मच बेसन, एक नींबू का रस, 5 चम्मच दही मिलाकर घोलकर इसके आधे घोल से सिर को मल-मलकर रगडें और पानी से धो लें। तुरन्त बचे हुए घोल से पुन: बालों को मल-मलकर रगडें और पानी से धोकर साफ कर लें। इस तरह से धोने से बाल ऐसे साफ होंगे कि शैम्पू से धोना भूल जाएंगे।

अगर आप तेल नहीं लगाना चाहती हैं, तो हेयर टॉनक से भी बालों की मालिश कर सकती हैं। आजकल स्कैल्प टाइप के मुताबिक हेयर टॉनिक बाजार में मिलते हैं, जो लगाने सके बाद चिपचिपे नहीं महसूस होते।

जब बाल गीले हों, तो कभी भी कंघा न करें और न गीले बालों को बांधें। इसेस नमी एक जगह इकठ्टी होगी और स्कैल्प के रोमछिद्रों को बंद करेगी । इससे बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन होने की आशंका होगी।