ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 3:26 PM (IST)

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ धर्मशाला में रविवार (16 अक्टूबर) को खेले गए पांच मैच की सीरीज के पहले वनडे में छह विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और टिम साउदी के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड सम्मानजक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। न्यूजीलैंड की पारी 43.5 ओवर में 190 रन पर सिमट गई।

बतौर ओपनर उतरे लैथम अंत तक नाबाद रहे। वनडे में यह कमाल करने वाले लैथम 10वें बल्लेबाज हैं। लैथम ने 98 गेंदों में सात चौकों व एक छक्के की बदौलत अविजित 79 रन बनाए। 24 वर्षीय लैथम के अब 39 वनडे में 32.12 के औसत से 996 रन हो गए हैं। लैथम एक शतक व पांच अर्धशतक ठोक चुके हैं।

यह भी पढ़ें : कोहली के निशाने पर रहेगा विलियमसन का रिकॉर्ड

अब हम नजर डालेंगे वनडे में ओपनर के रूप में उतरकर पारी सिमटने तक क्रीज पर डटे रहने वाले 9 और बल्लेबाजों पर :-


ग्रांट फ्लावर (जिम्बाब्वे, दाएं हाथ के बल्लेबाज)

कब : 15 दिसंबर 1994
कहां : सिडनी
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : नाबाद 84 रन, 143 गेंद, 6 चौके
टीम का योग : 49.3 ओवर में 205 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे 13 रन से जीता


सईद अनवर (पाकिस्तान, बाएं हाथ के बल्लेबाज)

कब : 22 फरवरी 1995
कहां : हरारे
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
पारी का विवरण : नाबाद 103 रन, 131 गेंद, 6 चौके
टीम का योग : 49.5 ओवर में 219 रन
नतीजा : टाई

निक नाइट (इंग्लैंड, बाएं हाथ के बल्लेबाज)

कब : 1 सितंबर 1996
कहां : नॉटिंघम
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : नाबाद 125 रन, 145 गेंद, 9 चौके
टीम का योग : 50 ओवर में 246 रन
नतीजा : पाकिस्तान 2 गेंद पहले 2 विकेट से जीता


रिडले जैकब्स (वेस्टइंडीज, बाएं हाथ के बल्लेबाज)

कब : 30 मई 1999
कहां : मैनचेस्टर
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : नाबाद 49 रन, 142 गेंद, 3 चौके
टीम का योग : 46.4 ओवर में 110 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 56 गेंदों पहले 6 विकेट से जीता

यह भी पढ़ें : भारत खेलेगा 900वां वनडे, जानें 11 देशों का रिकॉर्ड

डेमियन मार्टिन (ऑस्ट्रेलिया, दाएं हाथ के बल्लेबाज)

कब : 3 मार्च 2000
कहां : ऑकलैंड
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : नाबाद 116 रन, 135 गेंद, 13 चौके, 1 छक्का
टीम का योग : 46.2 ओवर में 191 रन
नतीजा : न्यूजीलैंड 54 गेंदों पहले 7 विकेट से जीता


हर्शेल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका, दाएं हाथ के बल्लेबाज)

कब : 28 मार्च 2000
कहां : शारजाह
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : नाबाद 59 रन, 79 गेंद, 9 चौके
टीम का योग : 26.5 ओवर में 101 रन (गैरी कस्र्टन रिटायर्ड हर्ट हुए)
नतीजा : पाकिस्तान 67 रन से जीता


एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड, दाएं हाथ के बल्लेबाज)

कब : 20 जुलाई 2000
कहां : नॉटिंघम
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : नाबाद 100 रन, 147 गेंद, 11 चौके
टीम का योग : 49.5 ओवर में 192 रन
नतीजा : वेस्टइंडीज 3 रन से जीता


जावेद उमर (बांग्लादेश, दाएं हाथ के बल्लेबाज)

कब : 8 अप्रेल 2001
कहां : हरारे
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
पारी का विवरण : नाबाद 33 रन, 86 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का
टीम का योग : 30.4 ओवर में 103 रन
नतीजा : जिम्बाब्वे 127 रन से जीता


अजहर अली (पाकिस्तान, दाएं हाथ के बल्लेबाज)

कब : 16 जून 2012
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : नाबाद 81 रन, 126 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का
टीम का योग : 45 ओवर में 199 रन
नतीजा : श्रीलंका 44 रन से जीता