एक करोड़ की लूट का खुलासा,तीन गिरफ्तार, SEE PHOTOS

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 3:14 PM (IST)

झांसी । गुरुवार को चिरगांव टोल प्लाजा से एक करोड़ 92 हज़ार रुपये लेकर बैंक के सिक्योरिटी एजेंसी के तीन कर्मचारी कार में सवार होकर झांसी लौट रहे थे। तभी टोल प्लाजा से कुछ दूर मौजूद चार बदमाशों ने कार समेत रुपये लूट लिए थे और फरार हो गए थे। लूट के शिकार हुए सिक्योरिटी कर्मचारियों राकेश, संजीव और राजेश ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। घटना के खुलासे में लगी टीम में चिरगांव थाना प्रभारी कृष्णदेव यादव, प्रेम नगर थाना प्रभारी प्रवीण यादव, समथर थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा और स्वाट प्रभारी विक्रम सिंह चिरगांव थाना क्षेत्र में राम नगर पुल के पास बदमाशों के होने की सम्भावना पर सक्रिय थे।

सिया गांव की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर बदमाश गाडी से कूदकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों फतेहपुर के रहने वाले हीरू उर्फ़ राहुल, झांसी के सेमरी के रहने वाले मिथुन और सेमरी के ही रहने वाले राहुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लूट का एक करोड़ अस्सी हज़ार रुपया बरामद किया है।

घटना में शामिल पांच अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। फरार चल रहा एक आरोपी मोहित टोल टैक्स का कर्मचारी है जिसे रुपये ले जाए जाने के बारे में पूरी जानकारी थी। मोहित के साथ ही चार अन्य बदमाशो अमित, राम अवतार, मानवेन्द्र और शत्रु की पुलिस को तलाश है जो इस घटना में शामिल थे पुलिस ने बदमाशों के पास से एक करोड़ अस्सी हज़ार रुपये नकदी, जाइलो कार, अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किये हैं।