विश्व कप के बाद अलविदा कह देगा यह दिग्गज खिलाड़ी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 12:18 PM (IST)

अहमदाबाद। भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अनूप कुमार ने रविवार को कहा कि वे द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में जारी कबड्डी विश्व कप-2016 के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं से मुक्त होना चाहेंगे। अनूप ने कहा कि वे हालांकि स्टार स्पोट्र्स प्रो कबड्डी लीग में खेलते रहेंगे। अनूप की देखरेख में भारतीय टीम विश्व कप के मौजूदा संस्करण के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुकी है।

प्रो कबड्डी लीग के चौथे सीजन में अनूप यू मुम्बा टीम के कप्तान थे लेकिन उनकी टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी। अनूप भारत के सबसे अनुभवी और हरफनमौला कबड्डी खिलाड़ी हैं। अनूप के नेतृत्व में भारतीय टीम 2010 तथा 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। साल 2012 में भारत सरकार ने अनूप को उनकी उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार से नवाजा।

प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी रह चुके अनूप ने कहा कि मेरे लिए अब राष्ट्रीय प्रतिबद्धता से मुक्त होने का समय आ गया है। अब मैं खुद को पूरी तरह पेशेवर कबड्डी में झोंकना चाहता हूं। राष्ट्रीय टीम में नए खिलाडिय़ों को मौका मिले, इसलिए मैं इस विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय कबड्डी से मुक्त होना चाहता हूं।


गुडग़ांव निवासी अनूप हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं। वे कहते हैं कि अपने देश के लिए कबड्डी विश्व कप जीतना उनका सबसे बड़ा सपना है और उनकी टीम इस सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। बकौल अनूप विश्व कप जीतना मेरा सपना है। मेरी टीम इस दिशा में सुदृढ़ता से बढ़ रही है। उम्मीद है कि मेरा और मेरी टीम का यह सपना सच होगा।

हमारे देश में बड़ी संख्या में प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ी हैं और अब उनके सामने देश को कबड्डी का सिरमौर बनाए रखने की चुनौती है। राष्ट्रीय टीम के लिए सबसे पहले 2006 के दक्षिण एशियाई खेलों में खेलने वाले अनूप ने कहा कि प्रो कबड्डी लीग ने उन्हें तथा उनके जैसे तमाम कबड्डी खिलाडिय़ों को काफी मान-सम्मान और पैसा दिया है और वे इस लीग में कुछ और साल खेलते रहना चाहते हैं।

दक्षिण कोरिया की लगातार पांचवीं जीत


लगातार चार जीत के साथ कबड्डी विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दक्षिण कोरियाई टीम ने रविवार को अजेय रहते हुए ग्रुप स्तर का सफर समाप्त किया। अपने पहले ही मैच में भारत को चौंकाने वाली कोरियाई टीम ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए रविवार को अपने पांचवें तथा अंतिम ग्रुप मैच में इंग्लैंड को 56-17 के अंतर से हराया। इस जीत ने ग्रुप-ए में कोरिया को और मजबूत किया जबकि इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जाने का मौका लगभग गंवा दिया।

अब उसका सामना अपने अंतिम मैच में भारत से होना है, जिसे हरा पाना उसके लिए लगभग नामुकिन है। इंग्लैंड को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों हार मिली थी लेकिन उसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया को भारी भरकम अंतर से हराते हुए खाता खोला और फिर अर्जेंटीना को को भी बड़े अंतर से हराया। कोरिया के अब पांच मैचों से अधिकतम 25 अंक हो गए हैं जबकि इंग्लैंड ने चार मैचों से 10 अंक जुटाए हैं। भारत को 18 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिडऩा है।

जापान को हरा केन्या ने थाईलैंड की उम्मीदें जगाईं


केन्या ने रविवार को जापान को हराकर कबड्डी विश्व कप में ग्रुप बी का संतुलन बिगाड़ दिया है। जापान अगर केन्या को हरा देता तो वह सेमीफाइनल की दौड़ में बना रहता, लेकिन अब उसकी राह मुश्किल हो गई है। केन्या ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जापान को 48-27 से हराया। यह केन्या की दूसरी जीत है। उसके खाते में 11 अंक हैं जबकि जापान के खाते में भी 11 अंक हैं।

थाईलैंड ने हालांकि चार मैचों से अब तक 15 अंक जुटाए हैं। ईरान 20 अंकों के साथ पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। अब अगर थाईलैंड अपने अंतिम मैच में जापान से जीत जाता है तो फिर इस ग्रुप से वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, लेकिन अगर वह हार जाता है तो फिर जापान क्वालीफाई कर जाएगा।

केन्या के खाते में भी एक मैच है, लेकिन उसके लिए अच्छे हालात तभी बन सकते हैं, जब वह अपना अंतिम मैच अमेरिका के खिलाफ जीत जाए और जापान तथा थाईलैंड का मुकाबला बराबरी पर छूट जाए। रविवार को ग्रुप बी में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में थाईलैंड ने अमेरिका को 69-22 से हराकर अपनी तीसरी जीत हासिल की और खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा।

(IANS)