यूजीसी नेट के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 11:12 AM (IST)

जयपुर। सीबीएसई की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत सोमवार से हो गई है। परीक्षा 22 जनवरी को होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दिए गए निर्देशों के मुताबिक, परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2016 होगी। उम्मीदवार सीबीएसई की वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी के दिशा-निर्देश के अनुसार कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड में नेट पास करना जरूरी है।

84 विषयों की 90 शहरों में होगी परीक्षा

नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं तय की गई हैं। सिर्फ जेआरएफ के लिए 28 वर्ष अधिकतम आयु सीमा तय की गई है। नेट परीक्षाएं साल में दो बार जुलाई और दिसंबर में होती रही हैं, लेकिन इस बार यह परीक्षा जनवरी माह में होगी। सीबीएसई की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन देश के 90 शहरों में किया जाएगा। यह परीक्षा 84 विषयों के लिए होगी।