राहुल ने कहा,ऑनलाइन गाली गलौच न करें

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 09:07 AM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं और ऑनलाइन कैंपेनर्स को गाली-गलौच ना करने और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है। गौरतलब है कि जवानों की दलाली वाले राहुल गांधी के विवादास्पद बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ। इसके बाद राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते पार्टी की ऑनलाइन गतिविधियों से जुडे अहम लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ एक गुप्त बैठक की। एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी ने कट्टर दक्षिणपंथी लोगों का उदहारण देते हुए कहा कि बाद में वे भी उदार हो जाते हैं और नरम तरीके से सोचने लगते हैं। इकोनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी ने आडवाणी जैसे कुछ सीनियर नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे नेता अपने राजनीतिक करियर के आखिरी पडाव में नरम पड गए तो। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हमें दक्षिणपंथियों को कांग्रेसी के रूप में बदलने पर फोकस करना चाहिए।




राहुल गांधी ने कहा कि कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों को जवाब देने के लिए उनके स्तर पर गिरकर बात नहीं करनी चाहिए। साथ ही राहुल गांधी ने अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल ना करने की भी सलाह दी। राुहल गांधी ने कहा कि असली चुनौती कट्टरपंथी को नरमपंथी बनाने की है। दरअसल राहुल गांधी आरएसएस और बीजेपी के ऑनलाइन कैंपेन का जवाब देने के तौर तरीके पर विचार-विमर्श कर रहे थे।


बैठक में राहुल गांधी ने चुनावों के लिए ऑनलाइन कैंपेन के महत्तव को लेकर बात की। राहुल गांधी ने कहा कि सोशल मीडिया एक चुनाव जीतने में मदद कर सकता है, न कि हर चुनाव में वह मददगार साबित हो सकता है। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार राहुल का यह भी कहना था कि वह जल्द पार्टी का अध्यक्ष पद संभालेंगे।