आतंक:PM मोदी के बयान पर भडक़ा पाक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016, 08:27 AM (IST)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ‘आतंकवाद की जन्मभूमी (मदरशिप ऑफ टेररिज्म)’ होने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भडक़ गया है। पीएम मोदी के बयान पर कडा ऐतराज जताते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आरोप लगाया कि भारतीय नेता इस मुद्दे पर ब्रिक्स देशों को ‘गुमराह’ कर रहे हैं।
अजीज ने कहा कि मोदी अपने ब्रिक्स और बिम्सटेक सहयोगियों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय नेतृत्व जम्मू-कश्मीर में अपनी निर्ममता को छिपाने के लिए व्यग्रता से प्रयास कर रहा है।

अजीज ने कहा कि आतंकवाद की निंदा करने में पाकिस्तान ब्रिक्स और बिम्सटेक के सभी सदस्यों के साथ है तथा वह पाकिस्तान की धरती पर भारतीय राज्य द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सहित बिना किसी भेदभाव के आतंकवाद की समस्या से मुकाबला करने के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता जताता है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्पष्ट तौर पर पाकिस्तान के संदर्भ में कहा कि आतंकवाद की जन्मभूमि (मदरशिप आफ टेररिज्म) भारत के पड़ोस में है और यह दुनियाभर के आतंकी मॉड्यूल्स से जुड़ी हुई है। मोदी ने यह भी कहा कि पड़ोसी देश आतंकवादियों को केवल पनाह ही नहीं देता, बल्कि ऐसी मानसिकता को भी पालता पोसता है, जो राजनीतिक लाभ के लिए आतंकवाद का समर्थन करती है। बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, चीन के शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीका के जैकब जुमा और ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल तेमेर शामिल थे।