20 किलो सोना,6.44करोड की नकदी जब्त

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अक्टूबर 2016, 11:56 PM (IST)

नई दिल्ली। राजस्व आसूचना निदेशालय-डीआरआई ने एक बडी कार्रवाई में पुरानी दिल्ली के एक व्यापारी की दुकान से 20 किलो से अधिक सोना व 6.44 करोड रूपये की नकदी जब्त की है।

अधिकारियों को तलाशी में इस दुकान से 20.64 किलो सोना मिला। यह सोना एक एक किलो की 20 छडों के रूप में था। कुछ सोना छोटे टुकडों में भी मिला। इस सोने की कीमत लगभग 6.47 करोड रूपये है और इस पर विदेशी मार्किग है। तलाशी में भारतीय मुद्रा में 6.44 करोड रूपये नकदी भी जब्त की गई जो कि तस्करी वाले सोने की बिक्री से मिली है। इस तरह से कुल मिलाकर 12.91 करोड रूपये मूल्य की जब्ती हुई।

इस मामले में गिरफतार दो लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। डीआरआई अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई शुRवार को की गई। इसमें व्यापारी व एक बिचौलिये का गिरफतार किया गया जो कि और सोना बेचने की फिराक में थे। डीआरआई ने एक बयान में कहा है कि उसके अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।