‘एम’ ने वापस लिया जेम्स बाण्ड से ‘पान बहार’ केस

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अक्टूबर 2016, 10:36 PM (IST)

जेम्स बॉन्ड यानी पियर्स ब्रोसनन ने पान बहार के जिस विज्ञापन को करके सभी को चौंका दिया था, वही विज्ञापन अब अधर में लटक गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने इस विज्ञापन को सभी राष्ट्रीय और सैटलाइट टेलिविजन पर बैन कर दिया है।


मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक पहलाज निहलानी का कहना है कि यह मामना मुश्किल था कि पियर्स ब्रोसनन ने इस तरह का एड किया है। उन्होंने कहा कि जब आप किसी को मौत बेच रहे होते हैं तो इसके कोई मायने नहीं होते कि उसके लिए कितने पैसे मिल रहे हैं। यह उनका खुद का निर्णय होता है। ऐसे में हम किसी भी तरीके से इस विज्ञापन को सर्टिफाइ नहीं कर सकते। पान मसाले, तंबाकू, शराब के पर पहले से ही प्रतिबंध है ऐसे में यह विज्ञापन नहीं दिखाया जा सकता। उन्होंने कहा कि मैं दोहरा रहा हूं कि सभी पान मसाला के ऐड्स सरकार ने बैन कर रखे हैं।