लॉयन्स क्लब का वृद्ध विकलांग सहायता शिविर आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अक्टूबर 2016, 9:04 PM (IST)

जयपुर। लॉयन्स क्लब राजधानी की ओर से रविवार को श्याम नगर स्थित भिक्षु साधना केंद्र वृद्ध विकलांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण के शासन सेवी मुनि सुखलाल, मुनि मोहजीत कुमार और अन्य चरित्र आत्माओ द्वारा उपस्थित दिव्यांग जनों को आशीर्वाद दिया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर 15 ट्राय साईकिलें वितरित की गई, इन दिव्यागजनों में निवारू गांव के पवन भार्गव जिनके दोनों पैर एवं एक हाथ रेल दुर्घटना में कट गए थे, राजधानी क्लब द्वारा इनको ट्राय साईकिल के साथ रोजगार क़े साधन उपलब्ध कराये गये इनके पिताजी पैरालाइसिस से पीडि़त हैं। पावन भार्गव 2 ईयर कर चुका है एवं आगे पढऩे की इच्छा जताई है।



शिविर में 10 विहलचेयर निशक्त जनों हेतु रेलवे स्टेशन पर दी गई।

शिविर में आये हुए दिव्यांगों को 20 बैसाखी, 10 रोजगार हेतु सिलाई मशीन, 25 स्टिक , 5 श्रवण यंत्र, मूक -बधिरों को पढऩे हेतु ब्रेन लिपि की 500 बड़ी शीटें उपलब्ध कराई गयी। क्लब के सचिव नितिन दुग्गड़ ने बताया कि क्लब द्वारा पूर्व में जो आँखों की जाँच कराई गई थी उन सभी 309 लोगो को चश्मों का वितरण किया गया शिविर में आये दिव्यांगों का क्लब अध्य्क्ष वीरेन्द्र जिंदल ने स्वागत किया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रूपेश पंसारी, लॉयन्स के.सी.भंडारी, लॉयन्स लाल चंद बैद, लॉयन्स सुशीला भंडारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।