हवामहल में जर्जर पानी की लाइन बदलने का काम शुरू

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अक्टूबर 2016, 8:59 PM (IST)

जयपुर। हवामहल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रदूषित पाइप लाइन बदलने के कार्य की शुरुआत रविवार को क्षे़त्र के विधायक सुरेन्द्र पारीक ने की। इस दौरान वहां भारी तादात में क्षेत्र के निवासी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिशाषी अभियंता भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि क्षेत्र में 3 हजार 125 मीटर पाइप लाइन और 1 हजार 470 सर्विस कनेक्शन बदलने का प्रावधान है। क्षेत्र की दूषित पाइप लाइन बदलने के लिए अप्रेल माह में हुई वित्तीय कमेटी की बैठक में 499 लाख रुपए स्टेट प्लान में स्वीकृत हुए थे। इसमें से 118 लाख रुपए वित्तीय स्वीकृति जून माह में जारी हुई और अक्टूबर माह में 54.39 रुपए का कार्यादेश जारी कर दिया गया हैै।
नई पाइप लाइन डालने से ललिता शास्त्री नगर, टाटा नगर, बजरंग नगर, भट्टा बस्ती व शिवाजी नगर कॉलोनियों के हजारों बाशिंदे लाभान्वित हो सकेंगे।