ब्रिक्स आतंकवाद के खिलाफ मिलकर निर्णायक काम करेगा:मोदी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अक्टूबर 2016, 8:09 PM (IST)

बेनौलिम। गोवा के बेनौलिम में ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समापन मीडिया संबोधन में रविवार को आतंकवाद पर व्यापक प्रतिक्रिया करने की जरूरत मुख्य मुद्दा रहा। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स समूह ने आतंकवाद के खतरे के खिलाफ मिलकर काम करने और निर्णायक कार्रवाई करने पर सहमति जताई है। ब्रिक्स देशों ने गोवा घोषणा-पत्र को भी स्वीकार किया।

मोदी ने कहा कि यह ब्रिक्स के भीतर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर सहयोग और समन्वय के लिए व्यापक दृष्टिकोण कायम करेगा। मोदी ने कहा,हमने एकमत से स्वीकार किया कि आतंकवाद, चरमपंथ और कट्टरपंथ केवल क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, स्थिरता और आर्थिक संपन्नता के लिए ही खतरा नहीं हैं, बल्कि हमारे समाज, हमारी जिंदगी के तरीके और पूरी मानवता के लिए भी खतरा हैं।

मोदी ने कहा, हम इस बात पर भी एकमत हैं कि ब्रिक्स को इस खतरे से लडने के लिए एकजुट होकर काम करने और निर्णायक कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमने हथियारों की आपूर्ति, गोला-बारूद, उपकरण और प्रशिक्षण सहित आतंकवादी वित्तपोषण के स्त्रोतों पर नजर रखने के लिए गहरे समन्वय की आवश्यकता को रेखांकित किया।

हम इस बात से भी सहमत हैं कि जो हिंसा और आतंक जैसी ताकतों को पालते-पोसते, पनाह देते, समर्थन करते या प्रायोजित करते हैं, वे भी हमारे लिए उतना ही ब़डा खतरा हैं, जितना कि खुद आतंकवादी।

उन्होंने कहा,इस गंभीर वैश्विक चुनौती पर हमारे विचार और उद्देश्य समान हैं। मोदी ने कहा कि अन्य नेताओं के साथ आतंकवाद के अलावा वैश्विक आर्थिक परिस्थिति और वैश्विक शासन ढांचे में सुधार की जरूरत जैसे प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत, ठोस और सफल चर्चा हुई। मोदी ने कहा, हमें लगता है कि अर्थव्यवस्थाओं के लिए दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सार्वजनिक निवेश करने, वृहद आर्थिक नीति समन्वय, विकास बढाने और नए उत्साह के साथ विश्व व्यापार और विनिर्माण को बढावा देने की आवश्यकता है।
मोदी ने साथ ही कहा कि ब्रिक्स नेताओं ने केंद्रीय बहुपक्षीय व्यापार संरचना की आधारशिला के रूप में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की भूमिका पर जोर दिया और आर्थिक विकास और पर्यावरण की सुरक्षा के बीच संतुलन कायम करने की जरूरत को भी स्वीकार किया। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि नेताओं ने ब्रिक्स कृषि शोध केंद्र, ब्रिक्स रेलवे शोध नेटवर्क, ब्रिक्स खेल परिषद और युवाओं पर केंद्रित विभिन्न गतिविधियों की स्थापना के मामले में भी सहमति जताई। (आईएएनएस)