निराशाजनक शुरूआत है नागिन-2

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अक्टूबर 2016, 7:42 PM (IST)

टीवी के लोकप्रिय शो ‘नागिन’ ने जबरदस्त लोकप्रियता प्राप्त की थी। अपने समाप्ति के समय पर दर्शकों की नजरों में यह शो टॉप पर था। इस धारावाहिक की लोकप्रियता ने इसकी ‘नागिन’ मौनी रॉय को रातों-रात टीवी की टॉप अभिनेत्री बनाने में सहायता की थी। इसकी समाप्ति तक इसकी लोकप्रियता को देखते हुए चैनल ने बेहद जल्दबाजी में इसके सीजन-2 की घोषणा कर दी थी।

इसका दूसरा सीजन 8 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 15 अक्टूबर तक प्रसारित कडियों को देखकर लगता है कि निर्माताओं ने बिना किसी तैयारी के इसकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए ही इसका सीजन-2 शुरू कर दिया है।

धारावाहिक की शुरूआत शाहरुख खान और काजोल अभिनीत फिल्म ‘दिलवाले’ की तर्ज पर की गई अर्थात् प्रेम कहानी का मसौदा दर्शकों के सामने परोसा गया है। ऐसा लगता है इस धारावाहिक की लेखकीय टीम के दिमाग में और कुछ नहीं आ रहा था।

मौनी रॉय की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें दोहरी भूमिका सौंपी गई है। वे मां और बेटी के किरदार में नजर आ रही हैं। लेकिन अभिनय में वे पूरी तरह से विफल रही हैं। इसके साथ ही उनकी उम्र में भी कोई विशेष परिवर्तन नहीं दिखायी देता है। सिर्फ आँखों पर चश्मा लगा लेने या थोडे से बालों को सफेद करने से उम्र नहीं बढ जाती है।

कमोबेश यही हालात सुधा चन्द्रन के हैं। उनकी उम्र पहले सीजन में और दूसरे सीजन में कोई परिवर्तन नजर नहीं आ रहा है। अभिनय के नाम पर वे अपने चेहरे को कुछ ज्यादा ही डरावना बनाने की कोशिश में लग रही है। उनके भाव हर दृश्य में एक जैसे ही नजर आ रहे हैं फिर चाहे वे आश्चर्य व्यक्त करने वाले हों या हैरानी या खीझ प्रकट करने वाले सब में वे एक जैसी ही लग रही हैं। दूसरे सीजन में करणवीर बोरा को जोडा गया है, लेकिन वे भी निराश करते हैं।

कुल मिलाकर यह धारावाहिक अपने एक सप्ताह के सफर में न तो दर्शकों को प्रभावित कर पाया है और ना ही टीआरपी की रेस में कोई मुकाम बना पाया है। यदि इसकी लेखकीय टीम ने इसमें जल्दी-जल्दी रोचक ट्विस्ट नहीं डाले तो दर्शकों द्वारा इसे पूरी तरह से नकार दिया जाएगा।