4000 श्रमिकों को साइकिल का वितरण, साइकिल सहायता योजना के तहत बांटी गई साइकिल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 अक्टूबर 2016, 7:31 PM (IST)


बहराइच। प्रदेश के राज्य मंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सैनिक कल्याण, बंशीधर बौद्ध ने सर्वोदय इण्टर कालेज, मिहींपुरवा में आयोजित साईकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अन्तर्गत आयोजित साईकिल सहायता योजना के तहत 4000 लाभार्थी श्रमिकों को साईकिल का वितरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री समाज कल्याण, बंशीधर बौद्ध ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसे कार्यक्रम जनपद के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हो सके। इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाने से जिले के ज्यादा से ज्यादा श्रमिक अपना पंजीकरण कराने के लिए भी प्रेरित होंगे।

श्री बौद्ध ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों जिनकी तादाद कुल श्रमिकों की संख्या के अपेक्षा अधिक है, अपने हित में संचालित योजना की समुचित जानकारी न हो पाने के कारण इन लाभों से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा संचालित तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से अपेक्षा की कि योजनाओं की पात्रता, नियम एवं शर्तों इत्यादि के विवरण को आसान भाषा में छपवाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में महिला श्रमिकों को भी समुचित प्रतिनिधित्व प्रदान करें।

श्री बौद्ध ने श्रमिकों का आह्वान किया कि श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा संचालित तमाम योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण अवश्य कराएं तथा दूसरे श्रमिकों को भी पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर तहसीलदार नानपारा घनश्याम, श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी श्रावस्ती श्री शंकर, नानपारा चन्द्रभान सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि व काफी संख्या में स्त्री-पुरूष श्रमिक मौजूद रहे।