वनडे में कम नहीं है न्यूजीलैंड, देखें पिछले 10 मुकाबले

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 अक्टूबर 2016, 2:57 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (16 अक्टूबर) से पांच मैच की वनडे सीरीज शुरू होगी। पहला मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है, जबकि न्यूजीलैंड का नेतृत्व केन विलियमसन करेंगे।

भारत ने न्यूजीलैंड का तीन मैच की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप किया था, लेकिन वनडे में उसे कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। न्यूजीलैंड ने पिछले वर्ष आयोजित विश्व कप का फाइनल खेला था। टीम इंडिया व कीवियों के बीच आज तक 93 वनडे खेले गए हैं। इनमें से 46 भारत और 41 न्यूजीलैंड ने जीते हैं। एक वनडे टाई और पांच बेनतीजा रहे।

दोनों का अपने-अपने देश में एक-दूसरे के खिलाफ पलड़ा भारी है। भारत ने अपनी धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 में से 21 वनडे जीते, जबकि उसे पांच में हार का सामना करना पड़ा। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। इसी तरह कीवी टीम ने खुद के घर में 34 में से 21 वनडे जीते और 10 हारे। एक टाई व दो बेनतीजा रहे।

अब हम देखेंगे भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पिछले 10 वनडे की रिपोर्ट :-

1

कब : 28 नवंबर 2010
कहां : गुवाहाटी
नतीजा : भारत 40 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : विराट कोहली (105 रन)


2

कब : 1 दिसंबर 2010
कहां : जयपुर
नतीजा : भारत 42 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : गौतम गंभीर (नाबाद 138 रन)


3

कब : 4 दिसंबर 2010
कहां : वडोदरा
नतीजा : भारत 63 गेंदों पहले 9 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : गौतम गंभीर (नाबाद 126 रन)


4

कब : 7 दिसंबर 2010
कहां : बेंगलुरू
नतीजा : भारत 7 गेंदों पहले 5 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : यूसुफ पठान (49/3 विकेट, नाबाद 123 रन)


5

कब : 10 दिसंबर 2010
कहां : चेन्नई
नतीजा : भारत 173 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : युवराज सिंह (5/2 विकेट, नाबाद 42 रन)


6

कब : 19 जनवरी 2014
कहां : नेपियर
नतीजा : न्यूजीलैंड 24 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : कोरी एंडरसन (नाबाद 68 रन, 51/2 विकेट)


7

कब : 22 जनवरी 2014
कहां : हेमिल्टन
नतीजा : न्यूजीलैंड डकवर्थ लुईस नियम से 15 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : केन विलियमसन (77 रन)


8

कब : 25 जनवरी 2014
कहां : ऑकलैंड
नतीजा : टाई
मैन ऑफ द मैच : रवींद्र जडेजा (47/2 विकेट, नाबाद 66 रन)


9

कब : 28 जनवरी 2014
कहां : हेमिल्टन
नतीजा : न्यूजीलैंड 11 गेंदों पहले 7 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : रॉस टेलर (नाबाद 112 रन)


10

कब : 31 जनवरी 2014
कहां : वेलिंगटन
नतीजा : न्यूजीलैंड 87 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : रॉस टेलर (102 रन)